अमरनाथ यात्रा हर हर महादेव के जयघोष के साथ शुरू

श्रीनगर,  बम बम भोले और हर हर महादेव के जयघोष के साथ अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा गुरुवार को आरंभ हुई।
अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और नुनवान स्थित आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय के पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा शुरू करने के लिए रवाना हुआ।

5000 से अधिक यात्री सुबह-सुबह अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से ”बम बम भोले” और ”हर हर महादेव” का जयघोष करते हुए रवाना हुए।

इस बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार सुबह जम्मू के भगवती नगर ”आधार शिविर” से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। तीर्थयात्री कल शाम जम्मू से नुनवान और बालटाल आधार शिविरो में पहुंचे थे जहां सरकार ने उनके लिये व्यापक इंतजाम किए थे। अधिकारियों ने कहा कि पहले जत्थे में 2000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने बालटाल और 3000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पहलगाम के रास्ते यात्रा शुरू की।

नुनवान पहलगाम से यात्रा को उपायुक्त (अनंतनाग) सईद फखरुद्दीन हामिद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अनंतनाग) अमृतपाल सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री हामिद ने सोशल मीडिया मंच ”एक्स” पर एक पोस्ट में लिखा ”पवित्र श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 अनंतनाग ”अक्ष” से दिव्य उत्साह के साथ शुरू होती है।”

इस साल की अमरनाथ तीर्थयात्रा पहलगाम के बैसरन मैदान में हुए घातक आतंकवादी हमले के दो महीने से अधिक समय बाद हो रही है जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति मारा गया था।

Related Articles

Back to top button