अमरीका में प्री-बुकिंग से ‘बाहुबली-2’ ने कमाए 30 लाख डॉलर

चेन्नई,  एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली-2: द कॉनक्लूजन ने रिलीज से पहले ही 30 लाख डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है। यह कमाई टिकटों की पहले से की गई बुकिंग से हुई है। फिल्म 28 अप्रैल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

वितरक ग्रेट इंडिया फिल्म्स ने एक बयान में कहा, हमने रिलीज से पहले ही 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जबकि बुकिंग लगातार जारी है। यह किसी भी भारतीय फिल्म की रिलीज से पहले टिकट बुकिंग से की गई सर्वाधिक कमाई है। अमेरिका में फिल्म 1,100 स्क्रीनों पर रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका में हैं।