अमित शाह और राजनाथ आज उत्तर प्रदेश में करेंगे प्रचार

लखनऊ,  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण के मतदान वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिये प्रचार कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।

प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाह गुरुवार को सुबह 11ः15 बजे वृन्दावन पहुंच कर बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12ः10 बजे वह मथुरा में गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा विद्या मंदिर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें।

इसके बाद वह दोपहर 01ः25 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बैठक करेंगे। शाह दिन में 03ः05 बजे गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में स्थित सतोहा गांव में घर-घर जाकर जनसम्पर्क करेंगे। इसके पश्चात सायं 04ः15 बजे वह दादरी विधानसभा के तुगलपुर गांव में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। शाह सायं 05ः15 बजे दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 01ः00 बजे गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी महामाया मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 01ः25 बजे वह मोदीनगर में एबीएस गार्डन में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद कर मोदीनगर में घर-घर जनसंपर्क करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुरूवार को बिजनौर में सुबह 11ः00 बजे काकरान वाटिका तथा दोपहर 12ः30 बजे नजीमाबाद में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। इसके पश्चात वह धामपुर में घर-घर जनसंपर्क करेंगे। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हापुड़ में और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मेरठ जिले में किठौर और मेरठ शहर में जनसंपर्क करेंगे।