Breaking News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल पर लगाया चीन की मदद का आरोप

वाशिंगटन , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनी गूगल पर चीन में कारोबार कर उसकी सेना की मदद करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहाए श्गूगल चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है लेकिन अमेरिका की नहींए विचित्र है।

अच्छी खबर यह है कि उन्होंने कुटिल हिलेरी क्लिंटन की मदद की थी लेकिन ट्रंप की नहीं कर रहें। अमेरिकी सेना प्रमुखों के चेयरमैन जनरल जोसफ डनफोर्ड ने 14 मार्च को अमेरिकी संसद कांग्रेस को बताया था कि रक्षा मंत्रालय पेंटागन इस बात से चिंतित है कि गूगल चीन में कारोबार कर उसकी सेना को उन्नत बनाने में मदद कर रहा है।

अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव पैट्रिक शैनाहन ने कहा था कि वाणिज्यिक कारोबार और सैन्य विकास के बीच सीधा संबंध है। उन्होंने यह दावा भी किया कि चीन की कंपनियों द्वारा व्यवस्थित तरीके से अमेरिकी तकनीक की चोरी से चीन रक्षा क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर रहा है।