अमेरिका के लुसिआना में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

लुसिआना, अमेरिका में लुसिआना स्टेट के मेटेरिए इलाके में एक बंदूक की दूकान पर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। जेफरसन पैरिश शेरिफ कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

जेफरसन पैरिश शेरिफ कार्यालय ने कहा, “एयरलाइन ड्राइव की जेफ्रोन बंदूक दूकान पर शनिवार को करीब आठ बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी की घटना दर्ज की गई। इस गोलीबारी में कई घायल हो गए तथा तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो घायलों की हालत अब स्थिर है।”

पुलिस ने कहा, “इस घटना का संदिग्ध भी घटनास्थल पर मृत पाया गया। शुरूआती रिपोर्ट्स में ऐसा प्रतीत होता है कि संदिग्ध ने घटनास्थल पर पहले दो लोगों को गोली मारी और इसके बाद मामला बढ़ गया और दूकान के बाहर से भी कुछ लोगों ने गोलियां चलाई। इस घटना में मृत पाए गए लोगों में से एक संदिग्ध हमलावर भी है।”

पुलिस ने हालांकि कहा कि इस घटना के कारण अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।

Related Articles

Back to top button