इस्लामाबाद, अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच यहां सोमवार को होने वाली बातचीत स्थगित कर दी गयी है। उग्रवादी समूह ने एक बयान में यह जानकारी दी और आरोप लगाया कि अमेरिका तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उसके कुछ वार्ताकार बातचीत के लिए पाकिस्तान नहीं पहुंच सके।
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अमेरिका के साथ बातचीत पाकिस्तान की राजधानी में होगी और वे प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करेंगे। तालिबान ने एक बयान में कहा कि इस्लामिक अमीरात ने उसके वार्ताकारों के बातचीत में शामिल होने के लिए व्यवस्था की थी।
लेकिन अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की कालीसूची के कारण वे यात्रा नहीं कर सके। इसलिए बैठक स्थगित कर दी गयी है। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि तालिबान के कुछ सदस्यों पर अब भी प्रतिबंध जारी है लेकिन बैठक में देरी के लिए यही एकमात्र कारण नहीं है। अमेरिका और विद्रोहियों के बीच अगले दौर की बातचीत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 फरवरी को दोहा में होगी।