Breaking News

यूएनएससी के अस्थायी सदस्य चुने गये ब्राजील समेत पांच देश

संयुक्त राष्ट्र, ब्राजील, अल्बानिया, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दो वर्ष के कार्यकाल के लिये शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अस्थायी सदस्य चुने गये हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने यह जानकारी दी।

श्री बोजकिर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अस्थायी सदस्यों के चुनाव के लिये हुये मतदान के बाद कहा, “अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दो वर्ष के कार्यकाल के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अस्थायी सदस्य निर्वाचित हुये हैं। इन देशों का कार्यकाल एक जनवरी 2022 से शुरू हो रहा है।”

यूएनएससी के अस्थायी सदस्य बनने के लिये घाना को 185, गैबॉन को 183, यूएई को 179, अल्बानिया को 175, और ब्राजील को 181 वोट मिले।