अमेरिका में यात्रा करने वालों को, एयर इंडिया का शानदार आफर
April 16, 2017
नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने अमेरिका के भीतर सफर करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए विशेष छूट की पेशकश का एलान किया है। इस ऑफर का नाम स्टार अवार्ड माइलेज रिडम्प्शन है। यह पेशकश छह दिन के लिए है। इसकी शुरुआत गुरुवार से हुई है और 18 अप्रैल तक मान्य रहेगी।
विमानन क्षेत्र में सरकारी एयरलाइन यात्रियों के लिए लगातार खास ऑफर ला रही है। एयर इंडिया ने कहा है कि ऑफर के तहत यात्रा की अवधि अगले 330 दिनों के दौरान किसी भी समय ली जा सकती है। इसमें यात्री अमेरिका के भीतर 2,500 मील तक की यात्रा पर अपने फ्लाइंग रिटर्न प्वाइंट को 60 फीसद की छूट पर भुना सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों को उन प्वाइंट को नया करने की अनुमति भी होगी जिनका अब तक उन्होंने उपयोग नहीं किया है और निष्क्रिय हो गए थे।