Breaking News

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सी0जी0 सिटी परियोजना का लोकार्पण किया

akhilesh-yadavलखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में सी0जी0 सिटी परियोजना का लोकार्पण किया । परियोजना में आधारभूत विकास कार्यों के लिए डी0पी0आर0 लागत लगभग 2100 करोड़ रुपये अनुमोदित की गई ।

प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न जनोपयोगी परियोजनाओं के लिए लखनऊ नगर में भूमि उपलब्ध कराने हेतु पशु पालन विभाग के चक गंजरिया फार्म की 846.49 एकड़ भूमि लेकर सी0जी0 सिटी परियोजना प्रारम्भ की गई ।

परियोजना के तहत आई0टी0 सिटी, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण प्लाण्ट, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अकादमी, आधुनिक मेडीसिटी एवं कैंसर इंस्टीट्यूट, पी0पी0पी0 मोड पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आदि के निर्माण के लिए विभिन्न विभागों को 320 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गई है। शेष 526.49 एकड़ भूमि लखनऊ विकास प्राधिकरण को दी गई ।

प्राधिकरण द्वारा प्राप्त भूमि में से सड़क, सीवर, ड्रेनेज, विद्युतीकरण आदि बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं ई0डब्ल्यू0एस0/एल0आई0वी0 भवनों के निर्माण के बाद शेष भूमि नीलामी द्वारा निस्तारित की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा 10 एकड़ भूमि पर संस्कृति स्कूल, 5 एकड़ भूमि पर सी0एस0आई0 टावर तथा 10 एकड़ भूमि पर ई0डब्ल्यू0एस0/एल0आई0वी0 भवन का निर्माण कराया जा रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के तहत जोनल सड़क, सीवरेज, केबल डक्ट, फुटपाथ तथा साइकिल ट्रैक का कार्य पूरा हो चुका है। एस0टी0पी0, ओवर हैड टैंक, सी0एस0आई0 टावर, संस्कृति स्कूल का कार्य तेजी से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *