Breaking News

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विरोधी हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ इस महीने विरोध प्रदर्शन करने के लिये हजारों प्रदर्शनकारियों ने पूरे देश में सड़कों पर उतरकर उनके हालिया कार्यों की निंदा की और उन्हें अमेरिका के मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए खतरा बताया।

बीबीसी के अनुसार, “50501” के नाम से मशहूर ये प्रदर्शन “50 विरोध, 50 राज्य, 1 आंदोलन” के लिए हुए, जो अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध की शुरुआत की 250वीं वर्षगांठ के मौके पर हुए।न्यूयॉर्क से लेकर सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन, शिकागो, रोड आइलैंड, मैरीलैंड, विस्कॉन्सिन, टेनेसी, साउथ कैरोलिना, मैनहट्टन, बोस्टन आदि जैसे कई अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राष्ट्रपति के विरोध में प्रदर्शन हुये।

शनिवार के विरोध प्रदर्शनों में श्री ट्रम्प की कई कार्रवाइयों को संबोधित किया गया, जिनमें सरकारी दक्षता विभाग, अमेरिकी सरकारी नौकरियों और अन्य खर्चों में कटौती करने की पहल और अल साल्वाडोर के नागरिक एब्रेगो गार्सिया की वापसी के लिए प्रशासन की अनिच्छा शामिल है।

गौरतलब है कि कुछ प्रदर्शन अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध की भावना से प्रेरित थे, जिसमें “नो किंग्स” का आह्वान किया गया था।