वाशिंगटन , बिना माता-पिता या वैध परिजन के अमेरिका आने वाले 17,056 प्रवासी बच्चे हिरासत में हैं। बिडेन प्रशासन ने प्रवासी बच्चों को लेकर जारी नये आंकड़ों में यह जानकारी दी है।
स्वास्थ्य एवं मानव सेवा तथा आंतरिक सुरक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आकंड़ों के अनुसार गत बुधवार तक अमेरिका में कुल 11,900 प्रवासी बच्चे एचएचएस द्वारा संचालित देखभाल केंद्रों में हैं और अन्य 5,156 सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के संरक्षण के हिरासत में हैं।
इससे पहले बिडेन प्रशासन ने गुरुवार को घोषणा की थी कि सैन एंटोनियो तथा टेक्सास में नौवें अस्थायी केंद्र खोला रहा है, ताकि 2,400 से अधिक अप्रवासी बच्चों को वहां रखा जा सके।