अमेरिकी कांग्रेस में भारत जैसे देशों को प्रतिबंधों से छूट देने का प्रस्ताव रखा

वाशिंगटन ,  अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति ने भारत जैसे देशों को रूस के रक्षा उद्योग के साथ कारोबार करने पर दंडात्मक प्रतिबंधों से छूट देने का आज प्रस्ताव रखा। सीनेट और प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा समिति ने नेशनल डिफेंस एक्ट  2019 पर ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस रिपोर्ट में काउन्टरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्संस ऐक्ट  की धारा 231 में संशोधित छूट का प्रस्ताव रखा है।

कॉन्फ्रेंस रिपोर्ट किसी विधेयक का अंतिम संस्करण होता है जिसपर प्रतिनिधि सभा और सीनेट कॉन्फ्रेंस कमेटी के माध्यम से बातचीत करते हैं। मौटे तौर पर सीएएटीएसए छूट अमेरिका को भारत पर प्रतिबंध लगाने से रोकने के लिए है । भारत रूस से करीब 4.5 अरब डॉलर की लागत से एस -400 ट्रायंफ हवाई रक्षा प्रणालियों को खरीदने की योजना बना रहा है।

वैसे पेंटागन , विदेश विभाग और भारतीय दूतावास ने सीएएटीएसए के नवीनतम घटनाक्रम पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। प्रस्तावित विधायी संशोधन से भारत अगर एस -400 को खरीदने के अपने फैसले पर आगे बढ़ता है तो ट्रंप प्रशासन को उसे जरूरी छूट प्रदान करने का वैध आधार मिल जाएगा ।

Related Articles

Back to top button