अयोध्या:श्रद्धालुओं के लिए एसबीआई ने भेंट किया चलता फिरता एटीएम

अयोध्या,  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिये भारतीय स्टेट बैंक ने आज एक चलता-फिरता एटीएम और एक एम्बुलेंस भेंट की।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य बन रहे राम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिये भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खाला ने आज श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को कारसेवकपुरम में चलता फिरता एटीएम और एक एम्बुलेंस भेंट की। इसके अलावा रन फॉर राम के आयोजन हेतु बारह लाख रुपये का चेक क्रीड़ा भारती के निमित्त प्रदान किया है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खाला ने बताया कि आज सुबह कारसेवकपुरम् में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने राम मंदिर के आसपास और अन्य प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एटीएम वाहन एवं एम्बुलेंस वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इसके अलावा एम्बुलेंस की चाबी और रन फार राम के लिये बारह लाख का चेक और मंदिर परिषद हेतु वट और आंवला का पौध भी महामंत्री को भेंट किया है।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के सीजेएम शरद एवं एस चांडक, अरुण कुमार साहू, डीसीएम लखनऊ नटराजन, विश्व हिन्दू परिषद के कोटेश्वर शर्मा, गजेन्द्र सिंह, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button