अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे रोड शो

अयोध्या,  अयोध्या में भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 दिसंबर को अपने प्रस्तावित एक दिवसीय दौरे के दौरान रोड शो में हिस्सा लेंगे।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होने वाले रोड शो का रूट निर्धारित कर लिया गया है और सभी सम्बन्धित विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बिंदुवार ड्यूटी तथा सभास्थल पर एयरपोर्ट गेट से एनएच 27 होते हुए लता मंगेशकर चौक तक तथा लता मंगेशकर चौक से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक लगातार सम्बन्धित के दायित्व निर्धारित किये गये हैं।

दयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट गेट से लेकर सरयू सलिला नयाघाट, लता मंगेशकर चौक होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक करीब 15 किमी का है जिसके लिये तैयारियां अंतिम मुकाम पर हैं।

Related Articles

Back to top button