नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें यात्री तीन दिनों तक मुफ़्त सफ़र कर करेंगे।
अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,“ प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है। आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलना शुरू हो गई हैं। मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रूर करें। ”
उन्होंने बस में सफर करने के बाद कहा कि लोगों से कहा,“ ये आपकी बसें हैं। कृपया इनका ध्यान रखें, इन्हें गंदा न करें। दिल्ली सरकार ने अगले 10 साल में इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त करने के लिए 1862 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जबकि केंद्र ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये दिए हैं। सरकार ने एक साल में दो हजार इलेक्ट्रिक बसें लाने का लक्ष्य रखा है। ”
दिल्ली सरकार ने यात्रियों के तीन दिनों तक इन बसों में मुफ्त सफर करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 24 से 26 मई तक डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों में सभी यात्री मुफ्त सफर कर सकेंगे।