अरुणाचल की शाखाओं में 1,300 करोड़ जमा नहीं हुए-एसबीआई

इटानगर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है कि नोटबंदी के बाद अरुणाचल प्रदेश की उसकी विभिन्न शाखाओं में 1,300 करोड़ रुपये नकद जमा किये गये हैं। उसने कहा कि रिकार्ड की जांच के बाद यह पाया गया कि इस प्रकार की कोई राशि जमा नहीं की गयी। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक साक्य सिन्हा बैरागी ने आज एक बयान में कहा, हमने अपने सभी संबंधित रिकार्ड की ध्यान से जांच की और पाया कि एसबीआई की किसी भी शाखा में इस प्रकार की जमा राशि नहीं देखी गयी। उन्होंने कहा कि इटानगर क्षेत्र में एसबीआई की 43 शाखाएं हैं। जिसमें से 26 अरुणाचल प्रदेश में हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा, इन 26 शाखों में आठ नवंबर को कुल 1,595 करोड़ रुपये जमा थे जो 24 दिसंबर को बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये हो गये। इस प्रकार 45 दिन की नोटबंदी के दौरान 153 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।