ईटानगर, सेना एवं पुलिस अधिकारियों के एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सोंगबिजीत) के नौ काडर गिरफ्तार किये गये, इनमें एक किशोर भी शामिल है।
इन सभी को अरुणाचल प्रदेश में जयरामपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसबीके सिंह ने बताया कि म्यामां में अपने प्रशिक्षण शिविर से भारत में घुसपैठ कर रहे विद्रोहियों को रविवार सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि उनके पास से पिस्तौलों तथा एके-56 राइफल समेत हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया गया। सिंह ने बताया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के रेड हॉर्न्स डिवीजन और जयरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एनडीएफबी (एस) के विद्रोहियों को उनके घुसपैठ मार्ग से पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि यह अभियान उग्रवादी संगठन के लिये ‘‘जबरदस्त झटका’’ है।