नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की हालत स्थिर लेकिन जटिल बनी हुई है।
श्री जेटली सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी बढ़ने पर गत नौ अगस्त से यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती हैं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एम्स पहुंचे और श्री जेटली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम श्री जेटली के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।