अल्जीयर्स, अल्जीरिया में शनिवार को कोरोना के 129 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3256 हो गयी है।
इस बीच, कोरोना से चार लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 419 हो गयी है।
‘डिटेक्शन और फॉलो-अप कमीशन’ के प्रमुख जिमल फोरर ने यह जानकारी दी।
वहीं 71 लोगों की स्थिति में सुधार आया है जिससे अभी तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1479 हो चुकी है।
कुल 34 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।
गौरतलब है कि अल्जीरिया में कोरोना का पहला मामला 25 फरवरी को आया था और इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने 29 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन किया है।