अल्पेश कथिरिया ने कहा,आरक्षण की लड़ाई जारी रहेगी

सूरत , हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी अल्पेश कथिरिया ने रविवार को जेल से बाहर आने के बाद कहा कि आरक्षण की लड़ाई जारी रहेगी।

करीब साढ़े तीन माह के बाद आज अल्पेश कथिरिया की रिहाई के मौके पर उनके संगठन पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति की ओर से हार्दिक पटेल की हाजिरी में संकल्प यात्रा के तहत उधना तीन दरवाजे से वाराछा तक रोड शो आयोजित किया गया।

पास ने संकल्प यात्रा के तहत आज दिन भर यहां रोड शो के बाद कल पाटीदार समुदाय के प्रमुख मंदिर राजकोट के कागवड़ स्थित खोडलधाम और उसके एक दिन बाद उत्तर गुजरात में महेसाणा के ऊंझा में उमियाधाम का दौरा करने का कार्यक्रम घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button