Breaking News

 अस्पताल में आग लगने से चार कोरोना मरीजों की मौत

ब्यूनसआयर्स , ब्राजील में सर्जिप प्रांत के अराकाजू शहर स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार की रात आग लगने से चार कोरोना मरीजों की मौत हो गयी।

जी-1 प्रसारक की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में 77 वर्षीय महिला भी शामिल है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में करीब 60 मरीज भर्ती थे। आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चला है।

मेयर एकडवाल्डो नोगुयेरा ने ट्वीट किया, “ नेस्टर पिवा अस्पताल में आग लगने की घटना में चार मरीजों की मौत पर हमें बहुत दुख पहुंचा है। हम मृतकों के परिवार के सदस्यों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।”