Breaking News

जानिये विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को क्यों किया महामारी घोषित ?

नई दिल्ली, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को  महामारी घोषित कर दिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेसुस ने  कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित करते हुए कहा, “ पिछले दो सप्ताह में चीन के बाहर कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले 13 गुना बढ़ गये हैं। इसके अलावा वायरस से प्रभावित देशों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है।”
उन्होंने कहा, “अब तक 114 देशों में कोरोना वायरस के 118,000 से अधिक मामले सामने आये हैं और 4,291 लोगों की मौत हो गई है। हजारों लोग अस्पताल में अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।”

श्री घेब्रेसुस ने कहा, “हमें आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के मामलों, इससे होने वाली मौतों, प्रभावित देशों की संख्या के बढ़ने की आशंका है।”

उन्होंने कहा, “ डब्ल्यूएचओ लगातार वायरस के खतरे का का आकलन कर रहा है और हम इसके लगातार बढ़ते इसके खतरे को लेकर बहुत चिंतित हैं। इसलिए हमारे आकलन के अनुसार कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया जा सकता है। ”