Breaking News

आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत

andhraroadaccident_650x425_101715101340बारातियों को ले जा रहे मिनी ट्रक के एक बस से टकरा जाने से तीन बच्चों समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. यह घटना शनिवार को आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिले के कंदूकुर शहर के पास हुई.

पुलिस ने कहा कि कंदूकुर से बारातियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया. कंदूकुर के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ने बताया कि मिनी ट्रक में सवार 13 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.

टक्कर के बाद बस में आग लग गई. चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. बस में कोई यात्री नहीं था. घायलों को ओंगोले स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिनी ट्रक में 40 लोग सवार थे. दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया.