आइडिया को लेकर जुनून वाला ही लक्ष्य को हासिल करता है- प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि किसी आइडिया को सफल बनाने के लिए लगन और उसके प्रति आकर्षण सबसे जरूरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा ‘श्री स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था जिस व्यक्ति में अपने आइडिया को लेकर जुनून होता है वही अपने लक्ष्य को हासिल कर पाता है।’ उन्होंने कहा कि किसी आइडिया को सफल बनाने के लिए हमारा उसके प्रति आकर्षण और लगन सबसे जरूरी होता है। पूरी लगन और उत्साह से ही इन्नोवेशन, रचानत्मकता और सफलता का रास्ता अवश्य निकलता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मुझे ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। यहां मैंने देश के कोने-कोने से आए युवा-साथियों के साथ अपना पूरा दिन बिताया। युवाओं ने स्टार्टअप, संस्कृति, महिला, युवा और इंफ्रा जैसे कई क्षेत्रों को लेकर अपने आइडिया शेयर किए। यह कार्यक्रम मेरे लिए बहुत यादगार रहा।’

Related Articles

Back to top button