लखनऊ, इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2018 के लिए बेंगलुरू में खिलाडिय़ों की नीलामी के दौरान उत्तर प्रदेश के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के नाम की खासी चर्चा रही। इनको कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पास रखा है। कुलदीप यादव फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में एकदिनी सीरीज खेलने टीम इंडिया के साथ हैं।
कुलदीप यादव एक बार फिर 11वें संस्करण के आइपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले वर्ष की कीमतों से कई गुना अधिक कीमत पर बिके हैं। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच करोड़ 80 लाख में खरीदा है, जबकि उनका बेस प्राइज डेढ़ करोड़ था।कुलदीप पिछले वर्ष 40 लाख रुपये में बिके थे।पहली बार कुलदीप का चयन दस लाख में मुंबई इंडियन में हुआ था।
आइपीएल-2018 के छठे चक्र की बोली में लेफ्टआर्म चाइनमैन कुलदीप यादव को केकेआर ने रिटेन कर लिया।कोलकाता नाइटराइडर्स ने राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को खरीदा। कुलदीप की इस बढ़ी कीमत के पीछे आस्टे्लिया के खिलाफ ईडेन गार्डन में लगी हैट्रिक को माना जा रहा है। कुलदीप आइपीएल में अब तक 15 मैच खेल कर 18 विकेट झटक चुके हैं।
इस दो दिन के अभियान में कुल 578 खिलाडिय़ों की बोली लगेगी जिसमें 244 कैप्ड खिलाड़ी हैं। इन सभी में 62 भारतीय खिलाड़ी हैं। इनके साथ 332 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिसमें 34 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से 28 खिलाडिय़ों ने आइपीएल के लिए फार्म भरे थे। इस बार सभी फ्रैचाइजी ने घरेलू खिलाडिय़ों को अधिक तवज्जो दी जिससे अधिकांश भारतीय खिलाडिय़ों के लिए अच्छी बोली लगी।