आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाए जीतू व तेजस्विनी

म्यूनिख, शीर्ष निशानेबाजी जीतू राय आईएसएसएफ विश्व कप राइफल पिस्टल की पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में विफल रहे। तेजस्विनी सावंत भी महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा में क्वालीफाइंग अंक तक पहुंचने में असफल रहीं। जीतू ओवरआल 10वें जबकि तेजस्विनी 15वें स्थान पर रहे। जीतू ने फाइनल्स में क्वालीफाई करने के लिये 581 अंक बनाये, वह अंतिम चार शाट तक दौड़ में बने हुए थे लेकिन 57वें और 58वें शाट में बने नौ अंक अंत में अहम साबित हुए।

तुकी के तुगरूल ओजर क्वालीफाई करने वाले आठवें निशानेबाज रहे जिनका स्कोर 582 रहा। जीतू के साथी ओलंपियन प्रकाश नानजप्पा और युवा अनमोल जैन 576 के समान स्कोर से क्रमशः 34वें और 36वें स्थान पर रहे। महिलओं की राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा में तेजस्विनी ने प्रोन पाजीशन में 200 में से 199 अंक जुटाये लेकिन उनका 584 अंक का स्कोर क्वालीफिकेशन के लिये काफी नहीं था क्योंकि वह 586 अंक से दो अंक से पिछड़ गयी।

अन्य भारतीयों में एन गायत्री 38वें जबकि एलिजाबेथे सुसान कोशी 55वें स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता का पांचवां और अंतिम दिन होगा जिसमें महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा का फाइनल होगा। दुनिया की पूर्व नंबर एक हीना सिद्धू और तीन बार के ओलंपियन संजीव राजपूत इन दो स्पर्धा में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

भारत की पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में चुनौती क्वालीफाइंग चरण में ही समाप्त हो गयी थी। 50 मीटर राइफल प्रोन में सुशील घाले 31वें, चैन सिंह 37वें और राजपूत 65वें स्थान पर रहे थे। वहीं 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में नीरज कुमार 18वें, हरप्रीत सिंह 21वें जबकि ओलंपियन गुरप्रीत सिंह 31वें स्थान पर रहे थे।

Related Articles

Back to top button