नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार के खेल कॉलेज इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान संस्थान (आईजीआईपीईएसएस)- विकासपुरी ने विद्यार्थियों के साथ आम लोगों में स्वस्थ जीवन शैली की आदत विकसित करने और योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 21 मई से 21 जून तक ” जन समुदाय के लिए एक महीने का योग शिविर” आयोजित किया। मंगलवार को योग शिविर का समापन होगा। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।
कॉलेज की संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जगलान, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार और खेल टुडे पत्रिका के संपादक राकेश थपलियाल भी योग शिविर में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी के अनुसार,कार्यक्रम के लिए कुल 277 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया और लगभग 120+ प्रतिभागियों ने नियमित रूप से संस्थान के जिम्नेजियम हॉल में प्रतिदिन सुबह 7.00 बजे से 8.45 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर योग शिविर का लाभ उठाया। जिसमें जन समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न आसन और प्राणायाम सिखाए गए |