जालौन- महोबा, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में कहा कि पुलिस में भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास आवेदक केवल सर्टिफिकेट दिखाकर पांच किलोमीटर दौड लेंगे तो उन्हें नौकरी दे दी जायेगी।एक लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की जायेगी। रोजगार के अवसर बढाये जायेंगे। बेरोजगार आई टी आई और पालीटेक्निक किये नवयुवकों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें राेजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार पांच सालों में कराये गए कार्यो के ब्यौरा जनता के सामने है लेकिन केंद्र बताये कि उसने ढाई साल में क्या काम किया। उन्होंंने कहा कि सपा की सरकार आने पर बुंदेलखंड आपदाग्रस्त नही बल्कि सबसे खुशहाल हिस्से के रूप में जाना जाएगा। राज्य में संचालित योजनाओं में तबदीली की जायेगी। उन्होने बुंदेलखंड के मुश्किल के दिनों में प्रदेश सरकार द्वारा किये गए राहत कार्यो की याद दिलाई। भूखे बुंदेलखंड में समाजवादी राहत पैकेट देकर लोगो की मदद की गई, जबकि पानी की ट्रेन भेजने की बात कहकर केंद्र सरकार ने मजाक उड़ाया