Breaking News

कोरोना के बढ़ते मामलों का हाईकोर्ट पर पड़ा असर, लखनऊ पीठ ने लिया ये अहम निर्णय?

लखनऊ , इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से आगे पूरा सप्ताह बंद रहेगी।

पीठ में न तो मुकदमो की फाईलिंग होगी और न ही सुनवाई की जायेगी । केवल बहुत अर्जेन्ट मामले ही मुख्य न्यायमूर्ति व वरिष्ठ न्यायमूर्ति की अनुमति के बाद सुने जा सकेंगे। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने कोरोना के मरीजों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर दिए है ।

अभी तक आगामी 12 ,13 व 14 अगस्त को सिविल व क्रिमनल की कुछ अदालतों को बैठना था लेकिन महामारी के मद्देनजर मुख्य न्यायमूर्ति ने इलाहाबाद व लखनऊ दोनों जगह हाईकोर्ट को अगले सप्ताह बंद कर दिया है ।