बेंगलुरु, इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने जब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने उन्हें 14 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा जबकि युवा घरेलू खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों ने काफी पैसे खर्च किए। इंग्लैंड के ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 12 करोड़ रूपये में खरीदा। अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान अरमान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रूपये की बोली लगाई जबकि स्पिनर गेंदबाजी आलराउंडर मोहम्मद नबी को भी सनराइजर्स ने खरीदा।
भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों में तमिलनाडु के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रूपये खर्च किए जो 10 लाख रूपये के उनके आधार मूल्य से 30 गुना अधिक है। पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम को नेट पर गेंदबाजी करने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चैधरी के लिए आरसीबी ने दो करोड़ रूपये खर्च किए जबकि कर्नाटक के युवा आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के लिए मुंबई इंडियन्स ने दो करोड़ रूपये की बोली लगाई।
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर तेज गेंदबाज वरूण आरोन को किग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदा जबकि लेग स्पिनर कर्ण शर्मा तीन करोड़ 20 लाख रूपये में मुंबई की टीम के साथ जुड़े। बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी को आरसीबी ने एक करोड़ रूपये में खरीदा। उनकी आधार मूल्य 30 लाख रूपये था। यह हालांकि उन्हें पिछले साल मिली आठ करोड़ 50 लाख रूपये की राशि से काफी कम है। उन्हें पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था। चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा जैसे सीनियर टेस्ट खिलाड़ियों को हालांकि कोई खरीददार नहीं मिला। इन दोनों का आधार मूल्य क्रमशः 50 लाख और दो करोड़ रूपये था।
निश्चित तौर पर आज का दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों के नाम रहा। स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जबकि मिल्स भी उनके करीब पहुंचने में सफल रहे। ये दोनों आईपीएल 10 की नीलामी में मिलियन डालर क्रिकेटर बने। इंग्लैंड के ही क्रिस वोक्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार करोड़ 20 लाख रूपये की बोली लगाई। पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने स्पष्ट किया कि उन्हें पता था कि स्टोक्स पर काफी रकम खर्च करनी पड़ेगी और वह इसके लिए भी तैयार हैं कि शायद वह पूरे टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो।
गोयनका ने कहा, हमें पता था कि वह काफी महंगा होगा। हमारा मानना है कि वह 14 मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा और फिलहाल हम शुरूआती 14 मैचों पर ही ध्यान लगा रहे हैं और हम इसे लेकर खुश हैं। हमें पता था कि इससे कम पैसों में वह हमें नहीं मिलेगा। रविवार को महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाने वाली पुणे की टीम देर से बोली में शामिल हुई और 13 करोड़ रूपये से शुरूआत की। टीम ने अंततः मुंबई इंडियन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर स्टोक्स को अपनी टीम के साथ जोड़ा। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम में स्टोक्स के कप्तान इयोन मोर्गन को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी आधार कीमत दो करोड़ रूपये में खरीदा।
तेज गेंदबाजी आलराउंडर स्टोक्स को खरीदने के लिए पांच फ्रेंचाइजियों ने बोलियां लगाई। स्टोक्स ने अब तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेला है। उनका 77 टी20 मैचों में स्ट्राइक रेट 134 से अधिक है जबकि गेंदबाजी इकोनामी रेट 8दृ60 है। दूसरी तरफ मिल्स ने 55 टी20 मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका इकोनामी रेट 7दृ47 रहा। यह पूछने पर कि क्या स्टोक्स के लिए बोली लगाने से पहले पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ से सलाह मशविरा किया गया, गोयनका ने कहा कि कोच स्टीफन फ्लेमिंग सहित सभी लोग इस फैसले का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, स्टीवन स्मिथ और स्टीफन फ्लेमिंग, सभी इस फैसला का हिस्सा थे।
यह सामूहिक फैसला था। हमें अपनी टीम में इस तरह के आलराउंडर की जरूरत थी। हम अपने मुख्य खिलाड़ी, अंतिम एकादश तैयार कर रहे हैं और आगानी दिनों में आपको आगे की रणनीति देखने को मिलेगी। स्टोक्स के लिए शुरूआत में मुंबई, दिल्ली और आरसीबी ने बोली लगाई। बोली के 10 करोड़ 50 लाख रूपये तक पहुंचने पर मुंबई की टीम मैदान से हट गई। दिल्ली और बेंगलूर की टीम के बीच बोली जारी रही जिसके बाद सनराइजर्स की टीम इसमें शामिल हुई। लेकिन जब लग रहा था कि स्टोक्स 12 करोड़ 50 लाख रूपये में बिक जाएंगे तब पुणे की टीम मैदान में उतर गई।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिल्स 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और वह आरसीबी में मिशेल स्टार्क के विकल्प होंगे जो कल आईपीएल से हट गए। अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के आलराउंडर कोरी एंडरसन और श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनके आधार मूल्य पर खरीदा जो क्रमशः एक करोड़ और दो करोड़ रूपये था। दिल्ली डेयरडेविल्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा को पांच करोड़ रूपये में खरीदा जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए केकेआर ने पांच करोड़ रूपये खर्च किए।