नई दिल्ली, मुंबई इंडियंस ने भले ही आईपीएल-10 का खिताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने फाइनल मैच में नहीं खेलाये जाने पर निराशा जाहिर की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरभजन ने आखरी मैच में न खेल पाने का दुख जाहिर किया है। फाइनल मैच से खुद को बाहर रखने के फैसले पर हरभजन ने मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट पर नाराजगी जाहिर की है।
हरभजन सिंह ने कहा, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि मुंबई की ओर से आईपीएल में हरभजन की इकोनॉमी रेट 6.48 सबसे बेहतर है। ऐसे गेंदबाज को फाइनल मैच से बाहर रखने की रणनीति समझ से परे है। गौरतलब है कि हरभजन मुंबई इंडियंस में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उनके अनुभव का लाभ टीम के बाकि खिलाड़ियों को होता रहा है। लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम से बाहर बैठने की टीस हरभजन के मन में बरकार है।