Breaking News

आईबी की रिपोर्ट पर लखनऊ समेत चारबाग स्टेशन में हाई अलर्ट

Lucknow_stationलखनऊ, आईबी व खुफिया एजेंसी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार को जानकारी दी है कि आईएसआई प्रदेश में कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही जीआरपी, आरपीएफ टीम ने चार बाग स्टेशन पर माक ड्रिल की। कानपुर देहात के पुखरायां रेल हादसे में आईएसआई का हाथ था। इसका दावा बिहार की मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद किया है।

पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में कई प्रकरण सामने आये जिसके बाद आईबी व खुफिया टीम अलर्ट हो गई। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को सूचना दी है कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी सूबे में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के बाद केन्द्र ने दिल्ली समेत सभी राज्यों में अलर्ट कर दिया। इसके मद्देनजर राजधानी पुलिस ने भी सीमाओं पर पैनी नजर रखते हुए चौकसी बढ़ा दी। वहीं एडीजी रेलवे ने चारबाग समेत प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग चलाने के निर्देश जारी किया है। आदेश के बाद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने चारबाग स्टेशन पर माक ड्रिल की। बताया जा रहा है कि 26 जनवरी तक सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त राजधानी समेत पूरे प्रदेश में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *