मोदी सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी पर, राज्यव्यापी बंद का आह्वान

चेन्नई, केन्द्र सरकार पर किसानों की समस्याओं काे हल करने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए आज द्रविड़ मुनेत्र कषगम  के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक ने राज्य में 25 अप्रैल को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है ।
विपक्षी दलों की इस बैठक में अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने भी हिस्सा नहीं लिया ।

द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता एम के स्टालिन के नेतृत्व में हुई इस सर्वदलीय बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया । सर्वदलीय बैठक को लेकर  स्टालिन ने कहा कि बैठक में केवल किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई और इसमें किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं है ।

बैठक के बाद श्री स्टालिन ने पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में 22 अप्रैल को एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी जिसमें बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। जनसभा में लोगों को 25 अप्रैल को बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के विषय में भी समझाया जाएगा । स्टालिन ने कहा कि जनसभा में सभी दलों के नेता भी हिस्सा लेंगे ।
सर्वदलीय बैठक में केन्द्र से जल्द से जल्द कावेरी प्रबंधन बोर्ड, कावेरी नियामक प्राधिकरण का गठन करने के अलावा किसानों के सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ करने की अपील की गयी ।