आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन पर जैमिसन पर जुर्माना

दुबई, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन पर क्राइस्टचर्च में बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

मैच फीस के जुर्माने के अलावा जैमिसन को एक अवगुण अंक भी दिया गया है। पिछले दो सालों में उन्हें यह तीसरा अवगुण अंक मिला है। इससे पहले उन पर 23 मार्च, 2021 को क्राइस्टचर्च में बंगलादेश के खिलाफ वनडे मैच के दौरान और 28 दिसंबर, 2020 को पाकिस्तान के खिलाफ तोरंगा में एक टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, “ऑन फील्ड अंपायर क्रिस गैफनी और वेन नाइट्स तथा तीसरे अंपायर क्रिस ब्राउन और टीवी अंपायर शॉन हैग द्वारा जैमिसन को खिलाड़ियों और उनके सपोर्ट स्टाफकर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अनुचित भाषा, काम या इशारों का इस्तेमाल करने से संबंधित है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी के आउट होने के दौरान उसे अपमानित कर सकता है या उसे आक्रामक प्रतिक्रिया देने के लिए उकसा सकता है।”

उल्लेखनीय है कि यह घटना दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को 41वें ओवर में बंगलादेश के बल्लेबाज यासिर अली के आउट होने के बाद की है, जब जैमिसन ने यासिर के प्रति अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया।

जैमिसन ने उन पर लगे आरोप और कोविड-19 अंतरिम खेल नियमों के अनुसार आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो और आईसीसी क्रिकेट ऑपरेशन विभाग द्वारा मंजूर सजा को स्वीकार किया है, इसलिए मामले में कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

Related Articles

Back to top button