आईसीसी बैठक में लिमये की मदद करेंगे श्रीधर और जौहरी

criketनई दिल्ली,  दुबई में दो फरवरी को होने वाली आईसीसी बैठक में बीसीसीआई का पांच सदस्यीय बड़ा प्रतिनिधिमंडल जाएगा जिसमें सीईओ राहुल जौहरी और महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) एमवी श्रीधर प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य विक्रम लिमये की मदद करेंगे। उच्चतम न्यायालय ने पहले ही लिमये के साथ अमिताभ चौधरी और अनिरूद्ध चौधरी को आईसीसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए नियुक्त किया है

। जौहरी और श्रीधर को व्यावसायिक मामलों में बीसीसीआई की स्थिति की गहरी समझ है। एक सूत्र ने कहा, राहुल और श्रीधर दो ऐसे व्यक्ति हैं जो आईसीसी बोर्ड बैठक से परिचित हैं। वे बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन निश्चित तौर पर लिमये की मदद करेंगे क्योंकि काफी व्यावसायिक पहलुओं पर फैसला होना है।

Related Articles

Back to top button