Breaking News

आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

आगरा, ताजनगरी आगरा में एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयीं हैं।

पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष में धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। लखनऊ पुलिस मुख्यालय से धमाके की धमकी के बारे में आगरा कमिश्नरेट को जानकारी दी गई। पुलिस तुरंत छानबीन में जुट गई। शाहगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, ई-मेल में लिखा है “ तीन अगस्त को आगरा के एयरफोर्स स्टेशन यानि एयरपोर्ट पर 50 किलो आरडीएक्स रखने वाला हूं। उसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर धमाका करूंगा। किसी पुलिस वाले में हिम्मत है तो रोककर दिखाए। पुलिस को खुला चैलेंज करता हूं।” धमकी के ई-मेल से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली है। ई-मेल की जांच एटीएस और एसटीएफ ने शुरू कर दी है।

शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह का कहना है कि पुलिस मुख्यालय से ई-मेल से धमकी की जानकारी मिली थी। मुख्यालय ने ई-मेल भी भेजा। इस ई-मेल की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने मीडिया से कहा कि एयरपोर्ट स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन दोनों जगह पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। ई-मेल के बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी डॉग स्क्वॉयड के साथ यात्रियों की चेकिंग करते दिखाई दिए। रेलवे स्टेशन पर चप्पे- चप्पे की तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। किसी भी यात्री को बगैर जांच के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ ट्रेनों के अंदर भी डॉग स्क्वॉयड के साथ जीआरपी और आरपीएफ यात्रियों की जांच कर रही है।