आग बुझाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा,दमकलकर्मी की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र),  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार तड़के एक रेस्त्रां में लगी आग को बुझाने की कोशिश के दौरान एक दमकल कर्मी की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधरवाडी अग्निशमन केंद्र के उप अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया कि अग्निशमन दल को बुधवार की देर रात एक बजे कल्याण टाउनशिप में गोल्डन पार्क हाउसिंग सोसाइटी के निकट एक रेस्त्रां में लगी आग की जानकारी मिली थी।

जानकारी मिलने की बाद छह दमकलकर्मियों की एक टीम धरवाडी अग्निशमन केंद्र से घटनास्थल पर रवाना हुई। चौधरी ने बताया कि अग्निशमनकर्मी जब आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय रेस्त्रां में एक विस्फोट हुआ जिसमें 57 वर्षीय जगन आमले की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि एक अन्य अग्निशमनकर्मी भी झुलस गए और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि अन्य दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारण की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button