लखनऊ , बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद में अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी ने पद्मावती के विरोधियों को जवाब दिया. आजम खान ने बताया हिंदुस्तान के पहले कसाई का नाम.
आज रामपुर में चुनावी सभा में बोलते हुए आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, “ मोदी जी मुसलमान कसाई नहीं है. कसाई एक कारोबार है. अगर हत्यारे को ही कसाई कहते हो तो हिंदुस्तान का पहला कसाई महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे था. अगर इस्तेमायी क़द्र का कोई कसाई था, तो मोदी जी आपने गुजरात में कई बेगुनाहों को काट डाला था.
आजम खान ने कहा कि जो रजा और नवाब कल तक अंग्रेजों के बस्ते उठाते थे, वही आज एक फिल्म का विरोध कर रहे हैं. हिंदुस्तान के तमाम राजा और नवाब अंग्रेजो के दलाल. हम ये बात पिछले 40 साल से कह रहे हैं. नवाबों की नवाबी चली गई और राजाओं की राजाईयत चली गई और जो कभी अंग्रेजों के बस्ते उठाया करते थे, वो अब फिल्म का विरोध कर रहे हैं.
आजम खान ने कहा, हिंदुस्तान में एक मशहूर फिल्म बनी मुग़ल-ए-आजम, जिसमें अनारकली को सलीम की महबूबा बताया गया. लेकिन इतिहास में ऐसी कोई कहानी नहीं है. कहते हैं अनारकली नाम की एक तवायफ पाकिस्तान में रहा करती थी. अकबर का ज़माना भी वैसा नहीं था, लेकिन फिल्म बनी. बाप से बेटे का मैदान-ए-जंग में मुकाबला हुआ, तारीख से इसका कोई लेना देना नहीं.
किसी मुसलमान ने कोई ऐतराज नहीं किया. क्योंकि ये कहानी थी और मुसलामानों का दिल इतना छोटा नहीं था कि फिल्म उनके इतिहास को ख़राब कर देगी. ये कैसी राजगिरी है, राजा साहब एक फिल्म में डांस करने वाली नचनिया से ही डर गए. ये बड़ी-बड़ी पगड़ियां लगाकर फिल्म की मुखालफत कर रहे हैं. फिल्मों के तो मजा लिए जाते हैं.
आजम ने कहा कि वे लगातार इस बात की मांग करते रहे हैं कि मुसलमानों के वोट देने और चुनाव लड़ने का हक ख़त्म करना चाहिए. “अगर आप ताजमहल को गिराना चाहते हो, संविधान को बदलना चाहते हो और हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहते हो तो करो. जो कल करना है उसे आज करो. लेकिन वोट के नाम पर मुसलमानों पर जुल्म बंद करो.