आज इन इलाकों में होगी भारी बारिश….

नई दिल्ली, बदलते मौसम की वजह से गर्मी का सितम बढ़ गया है. दोपहर की चिलचिलाती धूप से पसीना आ रहा है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज हल्की बारिश होने का अनुमान है.

अगर आपको नही मिला है ट्रेन टिकट तो न लें टेंशन,अब भी बुक कर सकते हैं कन्फर्म टिकट

1865 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना….

 मौसम विभाग ने गोरखपुर के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान टेंप्रेचर में कुछ गिरावट होगी. मगर इसके बाद फिर पारा चढ़ेगा और मैक्सिमम के साथ ही मिनिमम टेंप्रेचर में भी उछाल आएगा.  मक्सिमम टेंप्रेचर 33.3 डिग्री सेल्सियस जबकि मिनिमम 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं ने बदला अपना नाम…..

WhatsApp ने उठाया ये बड़ा कदम, देखिए कहीं आप तो नहीं हुए शिका

मौसम की बद मिजाजी का सिलसिला रविवार सुबह से ही शुरू हो गया था. इस दौरान तेज चमकीली धूप खिली, जिससे मौसम का मिजाज काफी गर्म हो गया, लेकिन दोपहर होते-होते तेज हवाएं चलने लगी. इसकी वजह से तेज धूप के बाद भी लोगों को ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं हुआ. देर शाम तक मौसम के यह तेवर जारी रहे. शाम होने के बाद हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहा, जिससे मौसम कुछ ठंडा हुआ और राम में लोगों को कुछ सिहरन का भी अहसास हुआ. आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज यूं ही उठा-पटक भरा रहेगा.

Related Articles

Back to top button