नई दिल्ली, राजस्थान के कई जिलों में पिछले 5 दिन से चल रही भारी बारिश का दौर छठवें दिन धीमा रहा। प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। चित्तौडगढ़ जिले में सोमवार रात कई जगह बारिश हुई।
कपासन में 40, गंगरार में 19, भूपालसागर में 16, बड़ीसादड़ी में 12, चित्तौडगढ़़ में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। झालावाड़ जिले में लगातार हो रही बारिश से तापमान में कमी आई है। झालावाड़ में 3, अकलेरा में 6, पचपहाड़ में 10 एमएम बारिश दर्ज की। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 25 डिग्री रहा।
बुधवार को मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बुधवार को अजमेर, बूंदी, टोंक, झालावाड़, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, पाली, चूरू में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।