पणजी, चक्रवाती तूफान वरदा के आज दक्षिण गोवा से गुजरने के आसार हैं, जिससे राज्य में बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक इस वजह से गोवा के तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है। बता दें कि चक्रवाती तूफान वरदा ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है।
इस चक्रवाती तूफान के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है। तूफान और तेज हवाओं के चलते तटीय इलाकों में जगह-जगह भारी नुकसान हुआ है। साथ ही आंध्र प्रदेश में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से कई घर तबाह हो गए, टेलीफोन लाइनें टूट गयीं और रेल, सड़क व हवाई सफर बुरी तरह से प्रभावित हुआ