Breaking News

आज होगा अभिनेता शशि कपूर का अंतिम संस्कार

मुंबई, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का निधन सोमवार शाम मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ. 79 वर्षीय अभिनेता काफी समय से किडनी संबंधी समस्या से गुजर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 12 बजे किया जाएगा. जैसे ही सोमवार शाम उनके निधन की खबर सामने आई, वैसे ही शशि कपूर के घर पर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लग गया.

शशि कपूर के साथ ‘दीवार’, ‘सुहाग’, ‘त्रिशूल’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन उन्हें श्रद्धांजलि देने बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शशि कपूर के बारे में सुनते ही उनके फैमिली मेंबर्स ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, कृष्णा राज कपूर, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रीमा जैन उनके घर के बाहर नजर आए.

18 मार्च 1938 को पृथ्वी राज कपूर के घर में जन्मे शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था. 1961 में वह फ़िल्म ‘धर्म पुत्र’ से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे. फ़िल्म ‘चोरी मेरा काम’, ‘फांसी’, ‘शंकर दादा’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘मुकद्दर’, ‘पाखंडी’, ‘कभी-कभी’ और ‘जब जब फूल खिले’ जैसी करीब 116 फिल्मों में अभिनय किया था. जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे. ‘दीवार’ फिल्‍म में उनका डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.