Breaking News

आतंकवादियों के खिलाफ हुए हवाई हमले में, 10 नागरिकों की मौत

कुन्डुज, आतंकवादियों के खिलाफ हुए हवाई हमले में उत्तरी अफगानिस्तान के कुंडुज प्रांत में 10 नागरिकों की मौत हो गयी और आठ अन्य नागरिक घायल हो गये। स्थानीय अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। प्रांतीय परिषद के अधिकारी युसूफ अयोबी ने कहा, श्कुंडुज शहर में पिछले कई दिनों से सेना के अभियान के दौरान तालुका के आठ किलोमीटर क्षेत्र तक झड़पें चल रहीं थी। सुरक्षा बलों ने तालुका में शुक्रवार रात को हवाई हमला किया लेकिन इस हमले में कुछ नागरिकों की भी जान चली गयी।

उन्होंने कहा कि इस हमले में कई आतंकवादी मारे गये तथा कई घायल हुए हैं।  गांववालों ने कुंडुज शहर में नागरिकों की मौत के विरोध में शवों के साथ प्रदर्शन किया। इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है कि यह हवाई हमला अफगान वायु सेना ने या नाटो में से किसने किया। अफगान सेना के सात जवानों और अमेरिका को दो सैनिकों को तालुका में झड़प के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी थी और कई जवान घायल हो गये जबकि तालिबान के 30 आतंकवादी भी इसमें मारे गए और 10 घायल हुए थे।

पूर्वी अफगानिस्तान के तीनों प्रांत में इस महीने में सेना के अभियान के दौरान दो दर्जन नागिरकों को अपनी जान गंवानी पड़ी और कई लोग घायल हुए। अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों ने देश के लोगों और 34 प्रांत की राजधानियों पर काबू रखा है लेकिन तालिबानी विद्रोहियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े हिस्सों पर नियंत्रण किया हुआ है और पिछले साल की शुरुआत से बड़े पैमाने पर अफगानिस्तान के शहरों और जिलों में हमले किए हैं।