नई दिल्ली, सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल एके भाटिया ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की गतिविधियों पर भारत की चिंता जाहिर की। कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और एक घर में छिपे आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ के बीच यह बातचीत हुई।
सेना के सूत्रों ने कहा, डीजीएमओ ने पाकिस्तानी डीजीएमओ से आज सुबह बात की। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की गतिविधियों पर चिंता जाहिर की। पाकिस्तानी डीजीएमओ को उरी में पकड़े गये दो पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजे जाने के बारे में भी सूचित किया गया। सूत्रों ने कहा, दोनों पाकिस्तनी नागरिकों को 10 मार्च को वाघा सीमा के जरिये उनके देश भेज दिया जाएगा। एनआईए ने पिछले वर्ष उरी में एक सैन्य शिविर पर हुये आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार दो पाकिस्तानी युवकों को बुधवार को सेना को सौंपा था।