Breaking News

मतदान से ठीक पहले पीठासीन अधिकारी की मौत, जानिए क्या है वजह

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान कटेकल्याण इलाके के चिकपाल पोलिंग बूथ में तैनात एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर ठाकुर नाम के पीठासीन अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंद्रशेखर ठाकुर की सुबह से ही तबीयत बिगड़ रही थी। मतदान शुरू होते ही उनकी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई जिसके बाद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। प्रभवित क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा।