नई दिल्ली,जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में अस्पताल के नजदीक फायरिंग की घटना सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों ने अस्पताल में घुसकर फार्मासिस्ट व आरएसएस नेता और उनके सुरक्षा में तैनात जवान को गोली मार दी। घायल अवस्था में पीएसओ और आरएसएस नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीएसओ की मौके पर वहीं इलाज के दौरान आरएसएस नेता की मौत हो गई।
आज किश्तवाड़ के अस्पताल में आतंकियों ने घुसकर फार्मासिस्ट व आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ को गोली मार दी। पीएसओ की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं आरएसएस नेता को एयरलिफ्ट कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), जम्मू लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
बीते साल भी नवम्बर में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार व उनके बड़े भाई अजीत परिहार की दुकान से घर जाते समय टप्पल गली में निर्मम हत्या कर दी गई थी। एनआईए इस मामले में जांच भी कर रही है।