आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों के परिवारों को इतने लाख रुपये देंगे अमिताभ बच्चन
February 16, 2019
नई दिल्ली,जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है. गुरुवार को राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार को CRPF की बस से टक्कर मार दी थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीद जवानों के लिए पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहा है. राज्य सरकार के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स इन जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता हेतु कुछ राशि देने का ऐलान कर रहे हैं.
उन्होंने इस आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. अमिताभ बच्चन के स्पोक्सपर्सन ने इस बाबत बताया कि अमिताभ बच्चन ने शहीद जवानों के परिवारों की मदद का फैसला लिया है और वो उनकी मदद का सही तरीका तलाश रहे हैं. वो शहीदों के परिवारों तक पहुंचने के सही तरीके को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को करीब 2 करोड़ की धनराशि की आर्थिक सहायता देंगे.
इसस पहले अमिताभ बच्चने ने इस आतंकी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए अपना दुख व्यक्त किया था. उन्होंने लिखा था कि वो इसके बाद व्यथित और परेशान हैं. शहीद जवानों की मदद के लिए कई और सेलेब्स भी आगे आएं हैं जिनमें सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने भी आगे आकर फैंस से शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद करने की अपील की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें पेटीएम के एक क्यूआर कोड की तस्वीर लगी हुई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा,’प्लीज मदद करें यदि आप कर सकते हैं तो, आप मदद के लिए इस एप्लिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं. जय जवान जय हिंद.’