बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में रेलवे फाटक के पास आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेक पर खड़ी एक युवती को समय रहते एक आटो चालक ने तत्परता का परिचय देते हुए बचा लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि एक युवती कोसमी औद्योगिक क्षेत्र के रेलवे गेट के पास कल गुमसुम खड़ी थी। ट्रेन आने का समय होने से गेट बंद था। ट्रेन का हार्न सुनते ही अचानक युवती दौड़कर ट्रेक पर जाकर खड़ी हो गई। रेलवे गेट खुलने के इंतजार में खड़े आटो चालक मोहसिन शाह ने फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर युवती को खींचकर ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। इसके चंद सेकेंड बाद ही धड़धड़ाते संघमित्रा ट्रेन आ गयी।
रेलकर्मियो ने युवती के परिजनोे को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस युवती के आत्महत्या करने के प्रयास का कारण जानने में जुट गई है। आटो चालक मोहसिन शाह द्वारा समय रहते एक युवती को आत्महत्या करने से बचाने का प्रयास करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने आटो चालक का अपने कक्ष में बुलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।