Breaking News

व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला रेल मंत्री से,जानिए क्यों….

कानपुर, विकास संकल्प समिति व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल* के तत्वाधान में संकल्प समिति के संयोजक व भारतीय उद्योग व्यापार व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, समिति के महासचिव व गुमटी न 5 व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजे गुप्ता और समिति के सहसंयोजक व जरीब चौकी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में व्यापार मंडल के युवा महामंत्री विनायक पोद्दार,युवा संयुक्त महामंत्री अरविंद गुप्ता व युवा उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने कानपुर के विकास व व्यापार में बाधा बनी अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने की मांग को लेकर रेल भवन दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वाष्णेय से इस मामले मे विस्तृत वार्ता करके ज्ञापन दिया और विस्तृत वार्ता में रेलवे ट्रेक को मंधना से पनकी स्थानान्तरित करने के अलावा मंधना से अनवरगंज तक एलिवेटेड रेलवे ट्रेक को बनाने के विकल्प को भी कहा ।

सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने भी इस ट्रैक को हटाने पर अपनी बात ज़ोरदार तरीके से रखी और हमारे ज्ञापन के साथ अपना सहमति का पत्र भी लगाया।

विस्तृत वार्ता के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वाष्णेय ने इसी वर्ष इन दोनों विकल्पों में से एक पर निर्णय लेने का पूर्णतया आश्वाशन दिया और इसी मुद्दे पर जल्द ही कानपुर आकर इस समस्या को स्वयं देखकर इसके इसी वर्ष निराकरण का भी आश्वासन दिया और वार्ता के दौरान रेल मंत्री ने अपने अधिकारियों से भी फोन पर वार्ता करके संसद सत्र के बाद इस मामले पर बैठक करने को कहा ।

व्यापारियों को रेल मंत्री के पूर्णतया आश्वासन पर रेल मंत्री को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मनित भी किया ।