आदिपुरुष में सीता का किरदार निभायेगी कृति सैनन

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन फिल्म आदिपुरुष में सीता का किरदार निभाती नजर आ सकती है।

सैफ अली खान और प्रभास की 3डी ऐक्‍शन फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ में कृति सैनन और सनी सिंह की इंट्री हो गयी है। कृति सैनन इस फिल्‍म में ‘सीता’ का किरदार निभाएंगी जबकि जबकि प्रभास इसमें ‘राम’ और सैफ ‘रावण’ की भूमिका में होंगे। ‘बाहुबली’ फेम सुपरस्‍टर प्रभास ने कृति सैनन और सनी सिंह का ‘आदिपुरुष’ परिवार में स्‍वागत किया है।

कृति सैनन ने भी इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “एक नई यात्रा की शुरुआत… आदिपुरुष… यह बहुत खास है। इस जादुई दुनिया का हिस्‍सा बनकर सम्‍माति और गौरव महसूस कर रही हूं। इसके साथ ही बहुत ज्‍यादा एक्‍साइटेड भी हूं।”

Related Articles

Back to top button